मां ने हमको जन्म दिया,,
पापा ने हमको पाला है ,,,
अपने संघर्षों के साए में ,,
हमको खुशियों से है पाला,,
सही गलत का फर्क बता कर,,,
सच्चाई का मार्ग दिखाया,,,,
हमारे जीवन का वही सबसे
पहला रखवाला है,,,
उंगली पकड़कर पापा ने चलना
हमको है सिखाया,,
हर मंजिल को छूना सिखाया़,,,
हर सपने को पूरा करना
सिखाया,,,
मतलब भरी इस दुनियां में,,
सहारा पापा से बडंकर कोई नहीं,,,
मेरे दिल में रहते पापा,,
मेरी हर छोटी सी खुशी के लिए ,,
हर दुख सह जाते पापा ,,,,,
मंमी मेरी जब भी डाटें,,
मुझे मनाते मेरे पापा ,,
बेटी के लिए जिन होते हैं पापा,,
हर ख्वाईस पूरी कर देते पापा,,,
प्यारे पापा न्यारे पापा,,
,,,,,अंजली जोशी,,,,
,,,,बरेली रोड हल्द्वानी,,,,