कितना अच्छा व कितना प्यारा है ये नारा,
हिंदी हैं हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा,
हिंदी में बात करें तो मूर्ख समझे जाते हैं,
अंग्रेजी में बात करें तो जैंटलमैन हो जाते हैं।
अंगे्रजी का हम पर असर हो गया है,
हिंदी का सफर मुश्किल हो गया है।
देशी घी आजकल बटर हो गया है,
चाकू भी आजकल कटर हो गया है।
अब मैं आपसे इजाजत चाहती हूं,
हिंदी की सबसे हिफाजत चाहती हूं।
-सुमेधा श्री तिवारी कक्षा द्वितीय
हरमन माइनर स्कूल, भीमताल
January 11, 2018
I agree with you Sumedha.
We need to give importance to Hindi also.