February 12, 2018 1Comment

आया रंगों का त्यौहार

होली के रंग अबीर से,
आओ बांटें मन का प्यार,
खुशहाली आये जग में,
है आया रंगों का त्यौहार,
रंग भरी पिचकारी से अब,
धोयें राग द्वेष का मैल,
ऊंच नीच की हो न भावना,
उड़े अबीर है लाल गुलाल,
होली के हुड़दंग में भी,
बाँटे मानवता का प्यार,
खुशहाली आये जग में,
है आया रंगों का त्यौहार,
होली के रंग अबीर से,
आओ बाँटें मन का प्यार,
गुजिया मिठाई की मिठास से,
फैले खुशियों की बहार,
आओ रंगों की पिचकारी से,
धोयें जग का अत्याचार,
होली के रंग अबीर से,
आओ बाँटें मन का प्यार,
खुशहाली आये जग मे,
है आया रंगों का त्यौहार,
बसंत बहार के रंगों से,
ओढ़े धरती है पिताम्बरी,
ईष्या राग द्वेष को त्यागें,
सींचें मानवता की क्यारी,
रूठे श्याम को भी मनायें,
रंगों से खुशियां फैलायें,
झलक एकता की दिखलायें,
रंगों और पानी से सिखें,
चहुँ दिशा में मानवता दिखें,
बहे सुख समृद्धि की धार,
खुशहाली आये जग में,
है आया रंगों का त्यौहार,
होली के रंग अबीर से ,
आओ बाँटे मन का प्यार,
 …..भुवन बिष्ट
 रानीखेत (उत्तराखण्ड)

Social Share

gtripathi

1 comments

  1. Levitra 10 Mag Major Route Of Metabolism Of Amoxicillin Efectos Viagra Jovenes viagra Viaga Cheapest Cialis 20mg

    Reply

Write a Reply or Comment