February 07, 2018 4Comments

त्योहारों का मेरा देश है

त्योहारों का मेरा देश है,

उनमे से इक होली है।

तश्तरियों में भरा गुलाल,

नीला पीला हरा लाल,

साथ में देवर भाभी जी की प्यारी हंसी ठिठोली है।

त्योहारों का मेरा देश है,

उनमे से इक होली है ।

खूब मनाते गीत हैं गाते,

मिलते जुलते आते जाते,

जल का रंग भी बदला बदला,

इक दूजे को रंग लगाते,

गली मोहल्ले शहर गाँव में,

सबकी अपनी टोली है।

और त्योहारों का मेरा देश है,

उनमें से इक होली है।

गुजिया पापड़ और पकोड़े खाते और खिलाते हैं,

हैप्पी होली विश करने को ,

हम सब फोन लगाते हैं ,

पर ना भूलो इक पल ये भी कंही चल रही गोली हैं।

त्योहारों का मेरा देश है,

उनमे से इक होली है।

-राकेश उनियाल, हल्द्वानी

Social Share

gtripathi

4 comments

  1. त्योहारो का मेरा देश बहुत सुंदर दादा

    Reply
  2. Ati sunder Uniyal gg….

    Reply
  3. Appne is Kavita bahut behteen dhang se holi ka varnan kiya hai……thnx….

    Reply
  4. प्रशंशा के लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार व धन्यवाद

    Reply

Write a Reply or Comment