September 20, 2019 1Comment

खुदा भी है, खुदा से डर

मनुष्य है, ईमान कर
खुदा भी है, खुदा से डर
सच्चाई की तू राह पर,
सदैव चल, सदैव चल
आंधी से भी तेज चल,
पहाड़ों को भी चीर कर।
कर्म कर, तू कर्म कर
मनुष्य है ईमान कर………।

डर न, थम न, रूक न तू,
झूठ के आगे झुक न तू
पथ पर आने वाली बाधा।
निडर होकर पार कर,
मनुष्य है ईमान कर
खुदा भी है, खुदा से डर।

गलतियां अनेक कर, पर उनसे भी कुछ सीख ले
जिंदगी की राह पर, तू ढंग से चलना सीख ले।
मनुष्य है परमार्थ कर, चुनौतियां स्वीकार कर
बस एक ही तू लक्ष्य रख, सदैव चल…।

-अभिलाषा अरोरा, 9 बी
आरएएन पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर

Social Share

gtripathi

1 comments

  1. अति सुन्दर

    Reply

Write a Reply or Comment