June 29, 2019 0Comment

आज फिर तुम पर प्यार आया

आज फिर तुम पर प्यार आया

जैसे मौसम को खुद पे खुमार आया

होने को मौसम है प्यार का

फिर भी दिल को तेरा करार आया

जाने क्यों सांस थम सी जाती है

जब आहट तेरी हवाएं सुना जाती है

इन बूँदो में एक कशिश सी है

मुझपर तेरे प्यार ने बारिश की है

दिन चढ़े और श्याम ढले

दिल को तेरे बिन चैन ना मिले

कमबख्त मोहब्बत की मारी हुं मैं

प्यार में तेरी दिवानी हुं मैं

सर पर तेरे इश्क का जूनून है

खुद से ज्यादा तुझे चाहना मेरा उसूल है

खुदा ने क्या खूब बनाया है तुझे

अपनी करिश्मओं का हुनर दिखाया है तुझमे

बस इतना रहम कर मेरे दिल पर तू

खुद को खुद से चुराकर मेरा बनजा तू

 – बबीता पटवाल, ramnagar

Social Share

gtripathi

Write a Reply or Comment